अभय चौटाला ने जीता ऐलनाबाद का रण, किसान आंदोलन के समर्थन में विधायकी से दिया था इस्तीफा: ऐलनाबाद में इनेलो प्रत्‍याशी अभय सिंह चौटाला ने फिर से मारी बाजी, चौटाला ने जीत को बताया- ‘किसानों की जीत और उनको ही समर्पित’, ऐलनाबाद विधानसभा चुनाव की मतगणना के अंतिम राउंड में अभय सिंह ने 6708 वोटों से जीत की हासिल, चौटाला ने भाजपा-जजपा प्रत्याशी गोबिंद कांडा को 6708 वोटों से हराया, चुनाव में जहां भाजपा की हार हुई वहीं कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत ही हो गई जब्त, केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध और किसानों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने जनवरी में विधायक पद से दिया था इस्तीफा, इसके बाद ही ऐलानाबाद सीट पर हुए हैं उपचुनाव

अभय चौटाला ने जीता ऐलनाबाद का रण
अभय चौटाला ने जीता ऐलनाबाद का रण

Leave a Reply