AAP को गली-गली शराब बांटने की महारत, इसलिए पंजाब में जीती, अब और बिगड़ेंगे हालात- विज का तंज: देश के पांच राज्यों में चुनावी नतीजों को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का बड़ा तंज- पंजाब में आप इसलिए जीती, क्योंकि दिल्ली में उसने गली-गली में जो शराब बांटने की हासिल की है महारत, उसे पंजाब के लोगों ने है सराहा, क्योंकि पंजाब में नशे का कारोबार है बहुत ज्यादा, इससे पंजाब की हालात और ज्यादा होगी ख़राब’, विजन ने 4 राज्यों में भाजपा की जीत को सराहा, पांच राज्यों में चुनावी नतीजों के बाद भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों हैं खुश, पांच में से चार राज्यों में भाजपा ने किया है जोरदा प्रदर्शन तो आप ने पंजाब में प्रचंड जीत की है दर्ज

विज का तंज
विज का तंज

Leave a Reply