राजस्थान में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने तेज की सियासी तैयारियां, बीजेपी और कांग्रेस के लिए चुनौती बनी आरएलपी के बीच अब आम आदमी पार्टी ने भी मरुधरा के रण में उतरने के लिए कसी कमर, दिल्ली के बाद पंजाब में अपना लोहा मनवा चुकी केजरीवाल की आम आदमी पार्टी राजस्थान में सभी 200 सीटों पर आजमाएगी भाग्य, प्रदेश में ‘कार्यकर्ता सदस्यता अभियान” का शुभारंभ करने जयपुर पधारे पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा कि- उनकी पार्टी किसी भी दल के साथ नहीं करेगी कोई गठबंधन, आम आदमी पार्टी राजस्थान के हर घर तक पहुंच कर जोड़ेगी सदस्यों को, आम आदमी पार्टी का राजस्थान में बनेगा मजबूत परिवार,’ इस दौरान पाठक ने कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर साधा निशाना, सदीप पाठक ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उस बयान पर भी पलटवार किया जिसमें उन्होंने गुजरात चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी को बताया था बीजेपी की बी टीम, पाठक ने कहा- गुजरात में जो चुनाव हुए उसमें कांग्रेस ने पहले से ही कर दिया था सरेंडर, अगर किसी ने वहां पर बीजेपी के सामने चुनाव लड़ा, तो वह थी आम आदमी पार्टी, ऐसे में अब सीएम गहलोत खुद बता दें कि चुनाव लड़ने वाली पार्टी बी टीम होती है या फिर जो चुनाव से पहले सरेंडर कर दें वह होती है बी टीम