img 20230312 134603
img 20230312 134603

विवादित बयानों के चलते मीडिया की सुर्खियों में रहने वाली भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने राहुल गांधी को लेकर दिया बड़ा विवादित बयान, प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि विदेशी महिला से उत्पन्न बेटा कभी नहीं हो सकता देशभक्त, राहुल विदेश में कहते हैं कि हमें संसद में नहीं मिल रहा बोलने का अवसर, इससे शर्मनाक बात नहीं हो सकती, मैं दुत्कारती हूं ऐसे राहुल गांधी को, इन्हें फेंक देना चाहिए देश से निकालकर,’ पिछले दिनों लंदन के हाउस ऑफ कॉमन्स में वहां की लेबर पार्टी के सांसद विजय शर्मा ने आयोजित किया था एक कार्यक्रम, इस कार्यक्रम में ही राहुल गांधी ने बोलते हुए भारत में विपक्ष की आवाज दबाने का लगाया था आरोप, जिसके बाद से राहुल गांधी चल रहे हैं भाजपा के निशाने पर, इसी क्रम में अब सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भी राहुल गांधी को देश से निकालने की कही है बात, प्रज्ञा ठाकुर ने कहा- ‘संसद में कार्य अच्छा हो रहा है. सब कुछ अच्छा है, लेकिन कांग्रेसी लोग सरकार चलाने नहीं दे रहे, संसद चलने नहीं दे रहे हैं, उनका प्रयास है कि अगर इनकी संसद चली तो कार्य ज्यादा होंगे, ज्यादा होंगे तो बचेगा ही नही हमारा अस्तित्व, उनका अस्तित्व तो आ गया है खत्म होने की कगार पर, लेकिन उनकी बुद्धि भी भ्रष्ट होती जा रही है. आप (राहुल गांधी) अपने देश के नेता हैं. आपको जनता ने चुना है. आप जनता और देश का कर रहे हैं अपमान,’ प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने ठाकुर पर किया पलटवार, प्रज्ञा ठाकुर को याद दिलाया कि वह मालेगांव विस्फोट मामले में रह चुकी हैं आरोपी, 29 सितंबर, 2008 को उत्तर महाराष्ट्र के सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील शहर मालेगांव में एक मस्जिद के पास एक मोटरसाइकिल में बंधे विस्फोटक उपकरण में विस्फोट होने से छह लोगों की हो गई थी मौत, और 100 से अधिक हो गए थे घायल, ठाकुर इस मामले में 2017 से हैं जमानत पर बाहर

Leave a Reply