हमारी सरकार गिराने का गृहमंत्रालय में रचा गया था षड्यंत्र, जनता और विधायकों ने दिया करारा जवाब- गहलोत: प्रशासन गांवों के संग अभियान का निरीक्षण करने बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मीडिया से बातचीत में सीएम गहलोत ने मोदी सरकार पर किया करारा प्रहार, जब सीएम से पूछा गया कि राजस्थान की सरकार ही क्यों रहती है हर मुद्दे पर केन्द्र के निशाने पर, इस पर सीएम गहलोत ने दिया जवाब- ‘वो सरकार गिराने के लिए भी करते हैं हमारे पर अटैक, उनसे पूछिए आप क्यों पड़े हो राजस्थान के पीछे, राजस्थान सरकार दे रही है इतना अच्छा गवर्नेंस, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को करनी चाहिए इसकी तारीफ, राजस्थान एक मॉडल बन गया है देश में, इसके बजाय राजस्थान की सरकार गिराने के षड़यंत्र होते हैं गृहमंत्रालय में, उनके मंत्री करते हैं प्लानिंग, गुड़गांव में लगाते हैं कैंप, लेकिन केन्द्र सरकार की हरकतों का राजस्थान की जनता और हमारे विधायकों ने दिया करारा जवाब, जो जवाब दिया गया है अमित शाह को, वो तारीफ के है काबिल’, सीएम ने प्रदेश भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा- इनके पास नहीं है कुछ भी कहने को

मोदी सरकार पर सीएम गहलोत का जोरदार हमला
मोदी सरकार पर सीएम गहलोत का जोरदार हमला

Leave a Reply