2013 एएनएम-जीएनएम भर्ती परीक्षा मामला – कब जागेगी संवेदनशील गहलोत सरकार?: 7 साल से सरकार व प्रशासन के चक्कर काट रहे 11 हजार 233 अभ्यर्थी, कोरोनाकाल में पिछले कुछ महीनों से बेरोजगारों पर बनी हुई है गहलोत सरकार की मेहरबानी, ऐसे में एएनएम-जीएनएम के लिए बाट देख रही बहनों में एक बार फिर जगी आस, लेकिन सरकार व प्रशासन में हर स्तर पर प्रार्थना करने के बाद भी अभ्यर्थियों को मिल रही सिर्फ निराशा, साल 2013 एएनएम-जीएनएम के 28 हजार 51 पदों पर निकाली गई थी भर्ती, लेकिन इनमें से महज 16 हजार 818 पदों पर ही दी गई थी नियुक्ति, जिसके बाद नियुक्ति से वंचित रहे 11 हजार 233 बेरोजगार आज भी अपने छोटे बच्चों के साथ प्रशासन और सरकार के चक्कर काट-काट कर हो रहीं हैं परेशान, नियुक्ति से वंचित रही नर्सिंग महिलाओं ने अब या तो नौकरी या इच्छा मृत्यु तक की कर डाली मांग, क्या किसी बड़ी दुर्घटना के बाद ही जागेगी संवेदनशील कहलाने वाली गहलोत सरकार

Img 20201019 Wa0176
Img 20201019 Wa0176
Google search engine