नागौर में हुए भीषण सड़क हादसे में हुई 11 लोगों की मौत, सचिन पायलट ने जताया दुःख: राजस्थान के नागौर जिले के श्रीबालाजी के पास हुआ भीषण सड़क हादसा, रामदेवरा और बीकानेर के देशनोक में करणी माता के दर्शन कर वापस मध्यप्रदेश लौट रहे दर्शनार्थियों में से 11 लोग हुए सड़क हादसे का शिकार, तो वहीं 7 लोग हुए घायल, घायलों की स्थिति अभी भी बनी हुई है गंभीर, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट एवं टोंक विधायक सचिन पायलट ने इस घटना पर जताया दुःख, ट्वीट कर लिखा- ‘नागौर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण, हादसे में मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की करता हूँ प्रार्थना’
RELATED ARTICLES