योगी कैबिनेट के विस्तार आज, 7 से 8 नए मंत्री ले सकते हैं शपथ, जितिन प्रसाद और छत्रपाल का मंत्री बनना तय: अगले साल की शुरुआत में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार का कैबिनेट विस्तार, सूत्रों की मानें तो यूपी में आज योगी सरकार का हो सकता है कैबिनेट विस्तार, सात से आठ नए मंत्री ले सकते हैं शपथ, राजभवन में जोरों शोरो से तैयारियां हुईं, जानकारों की मानें तो आज शाम 6:00 बजे के आसपास हो सकता है योगी मंत्रिमंडल का विस्तार, इसके लिए ही राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 2:00 बजे तक पहुंचेंगी लखनऊ, योगी कैबिनेट में शामिल होने वालों में संगीता बिन्द, जितिन प्रसाद, छत्रपाल गंगवार का नाम है प्रमुखता से शामिल

uttarpradesh2c100819 b 280519
uttarpradesh2c100819 b 280519

Leave a Reply