Tuesday, January 21, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरप्रेम चंद बैरवा की जीवनी | Prem Chand Bairwa Biography in Hindi

प्रेम चंद बैरवा की जीवनी | Prem Chand Bairwa Biography in Hindi

नव निर्वाचित डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा राजस्थान विश्वविद्यालय से पीएचडी डिग्री धारक हैं. बैरवा ने 2018 के विधानसभा चुनाव में अपनी हार के बाद की है वापसी

Google search engineGoogle search engine

Prem Chand Bairwa Latest News – हाल के दिनों में राजस्थान के बीजेपी के एक नेता के बारे में अफवाह फ़ैल रही है. पहले कांग्रेस और बाद में राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा नेता जी के ऊपर आरोप (prem chand bairwa russian news in hindi) लगाए जा रहे है और आरोप भी ऐसा वैसा वाला नहीं बल्कि चरित्रहीनता वाला. राजस्थान के बीजेपी के उस नेता जी का नाम है, प्रेम चंद बैरवा. प्रेम चंद बैरवा को लेकर जो आरोप लगाए जा रहे है, वे बहुत ही निंदनीय है. हालांकि कांग्रेस हो या आरजेडी हो, दोनों ही पार्टियां उन आरोपों का कोई ठोस सबूत नहीं दिखा पा रहे है. वास्तव में, यह सारा ही आरोप सोशल मीडिया के जरिये लगाए गए है. बता दें, प्रेम चंद बैरवा राजस्थान के उपमुख्यमंत्री है और राजस्थान में दलित नेता भी माने जाते है. इस लेख में हम आपको राजस्थान के उपमुख्यमंत्री श्री प्रेम चंद बैरवा की जीवनी (Prem Chand Bairwa Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

प्रेम चंद बैरवा की जीवनी (Prem Chand Bairwa Biography in Hindi)

पूरा नाम प्रेम चंद बैरवा
उम्र 55 साल
जन्म तारीख 31 अगस्त,1969
जन्म स्थान मौजमाबाद (दूदू), जिला जयपुर, राजस्थान
शिक्षा पीएच.डी.
कॉलेज राजस्थान विश्वविद्यालय
वर्तमान पद राजस्थान के उपमुख्यमंत्री
व्यवसाय राजनीतिज्ञ, कृषि
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम स्‍व. श्री रामचन्‍द्र बैरवा
माता का नाम स्‍व. श्रीमती साहरू देवी
पत्नी का नाम श्रीमती नारायणी देवी
बच्चे 1 पुत्र एवं 3 पुत्री
बेटें का नाम
बेटी का नाम
स्थाई पता मकान संख्‍या 19, श्रीनिवासपुरा वाया झाग, तहसील मौजमाबाद, जिला दूदू
वर्तमान पता 384, सिविल लाईन्‍स, जयपुर
फोन नंबर 9667921960, 9928045522
ईमेल mladudu45@gmail.com

प्रेम चंद बैरवा का जन्म और परिवार (Prem Chand Bairwa Birth & Family)

प्रेम चंद बैरवा का जन्म ग्राम श्रीनिवासपुरा, तहसील मौजमाबाद (दूदू) में 31 अगस्त,1969 को हुआ था.उनके पिता का नाम स्‍व. श्री रामचन्‍द्र बैरवा और माता का नाम स्‍व. श्रीमती साहरू देवी है. उनकी पत्नी का नाम नारायणी देवी है. नारायणी देवी घरेलु महिला है. दोनों से चार संतान है – तीन बेटियां और एक बेटा है. दो बड़ी बेटियों की शादी हो चुकी है जबकि एक अभी अविवाहित है. बेटा सबसे छोटा है जिसका नाम चिन्मय है और उसकी आयु 17 वर्ष है जबकि छोटी बेटी पूजा की आयु 24 वर्ष है.

बैरवा धर्म से हिन्दू है. बैरवा भजन गाने और भजन पर झूमने में भी रूचि रखते है. वो मंजीरा और ढोलक भी अच्छा बजा लेते है. स्वास्थ्य के लिए वे रोज सुबह पैदल टहलते है.

बैरवा पर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है और न ही वह किसी मामले में अभी तक दोषी पाएं गए है.

प्रेम चंद बैरवा की शिक्षा (Prem Chand Bairwa Education)

प्रेम चंद बैरवा ने वर्ष 2010 में राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर पीएचडी की डिग्री हासिल की है.

प्रेम चंद बैरवा का शुरूआती जीवन (Prem Chand Bairwa Early Life)

प्रेम चंद बैरवा का शुरूआती जीवन भयंकर गरीबी में बीता है. उनका जन्म एक गरीब किसान परिवार में हुआ था. घर के नाम पर घास – फूस की झोपड़ी थी. पिता राम चंद्र बैरवा के पास खेती के लिए थोड़ी जमीन थी, जो परिवार को पालने के लिए पर्याप्त नहीं थी. यही कारण था कि बैरवा कम आयु से ही काम में लग गए थे. वे पढाई के साथ साथ अपने और दुसरो की खेतो में काम क्या करते थे.

शुरूआती दिनों में उन्होंने बकरी चराने, मजदूरी करने और सिलाई करने का भी काम किया था. धीरे धीरे मेहनत रंग लाई और उन्होंने सिलाई के साथ साथ ही कपड़ो के एक्सपोर्ट का भी काम करना शुरू कर दिया. अब वे मजदुर से एक व्यापारी बन गए थे पर इससे पहले वे तीन से चार वर्षो तक LIC एजेंट के रूप में भी काम किया. अब जब पैसा आने लग गया तो प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करने लगे और उसी समय वे राजनीति में भी कदम रख दिया.

इससे पहले बैरवा कॉलेज के दिनों में भी नेतागिरी में भाग लिया करते थे और वे अपने इसी स्वभाव के कारण अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में शामिल हो गए.

बैरवा के जीवन चर्चा पर नजर दौराने पर यह स्पष्ट दीखता है कि बैरवा का जन्म एक गरीब किसान के घर में छोटी जाति में हुआ था पर बैरवा का किस्मत बहुत धनी था. बैरवा किसी भी काम में हाथ डाला, उन्हें सफलता ही सफलता हाथ लगी जो अच्छे अच्छे पैसे वाले या पहुंच वालो के नसीब में नहीं होता है.

प्रेम चंद बैरवा का राजनीतिक करियर (Prem Chand Bairwa Political Career)

प्रेम चंद बैरवा की राजनीतिक यात्रा वर्ष 1995 से शुरू हुई थी. सन 1995 में बैरवा ने अपनी राजनीतिक यात्रा एबीवीपी से शुरू किया था. उन्होंने ब्लॉक स्तर पर संगठन में काम किया. वर्ष 2013 में जब दूदू एससी वर्ग के लिए जैसे ही सुरक्षित हुआ वैसे ही वहां से विधानसभा का चुनाव लड़ा और किस्मत के धनी बैरवा अपने पहले ही चुनाव में जीतकर राजस्थान विधानसभा पहुंच गए. कल का संघर्षशील बैरवा अब विधायक बन चुका था. इससे पहले बैरवा वर्ष 2008 में भाजपा के टिकट पर जिला परिषद का चुनाव भी लड़ा था और उसमें जीत भी हासिल की थी. बैरवा को इससे पहले भाजपा की ओर से एससी मोर्चा का जयपुर ग्रामीण का जिलाध्यक्ष भी मनोनीत किया गया था.

वर्ष 2018 में हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव में बैरवा का पहली बार किस्मत ने साथ नहीं दिया और बैरवा निर्दलीय बाबूलाल नागर के सामने 14,779 मतों के अंतर से हार गए थे. पर इसी का बदला उन्होंने 2023 के राजस्थान चुनाव में लिया.

प्रेम चंद बैरवा ने दूदू को जिला बनवाने वाले चार बार के विधायक बाबूलाल को राजस्थान में हुए 2023 के विधानसभा चुनाव में पराजित किया और दूदू विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव में जीत हासिल की. इस विधानसभा चुनाव में उन्होंने बाबूलाल नागर को लगभग 35,743 वोटों के अंतर से हराया था और इसी के बाद पार्टी ने उन्हें प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने पर उपमुख्यमंत्री बनाया.

वर्तमान में प्रेम चंद बैरवा राजस्थान की 16वीं विधानसभा में दूदू से भारतीय जनता पार्टी के विधायक है और राजस्थान के उपमुख्यमंत्री के पद पर आसीन है.

प्रेम चंद बैरवा की संपत्ति (Prem Chand Bairwa Net Worth)

कभी अपना जीवन भयंकर अभाव व गरीबी में बिताने वाले बैरवा आज के डेट में करोड़पति है. राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव 2023 के समय प्रेम चंद बैरवा के द्वारा घोषित चल-अचल मिलाकर कुल संपत्ति लगभग 4 करोड़ है. इसके साथ ही उनपर 98 लाख का कर्ज भी है.

उनके पास सोना, चांदी, घर, गाड़ी और बड़ी संख्या में जमीन भी है. वह कृषि योग्य तीन करोड़ रूपये की जमीन के मालिक है. 55 लाख रूपये की गैर कृषि भूमि है. बैरवा के नौ बैंक खातों में तीन लाख 83 हजार रूपये है. स्वयं के पास 200 ग्राम सोना और पत्नी के पास 250 ग्राम सोना है. पति पत्नी के पास लाखों रूपये की गाड़ियां है. बैरवा एक पेट्रोल पंम्प के डीलर भी है.

प्रेम चंद बैरवा के विवाद (Prem Chand Bairwa Controversy)

प्रेम चंद बैरवा इन दिनों विवाद में घिरते हुए दिख रहे है. राजस्थान के डिप्टी सीएम को लेकर सोशल मीडिया पर कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल हमलावर दिख रही है. दोनों ने बारी बारी से बैरवा पर आरोप लगाया है. इन दोनों पार्टियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर डिप्टी सीएम पर हमला बोला है. साथ ही आरोप भी लगाया है कि डिप्टी सीएम दिल्ली कि एक शानदार फाइव स्टार होटल में रशियन के साथ पकडे गए है. सबसे पहले कांग्रेस कि राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर इस घटना का जिक्र करते हुए राजस्थान के डिप्टी सीएम पर आरोप लगाया. उसके बाद इस आरोप को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. वही, कांग्रेस के बाद राष्ट्रीय जनता दल ने एक कदम आगे जाकर एक्स पर लिखा है कि भाजपा का उपमुख्यमंत्री दिल्ली के पांच सितारा होटल में रशियन (Prem Chand Bairwa Russian News) के साथ पकड़ा गया. अब मामला रफा – दफा करने का प्रयास जारी है. हालांकि इसके बाद भाजपा डिप्टी सीएम के बचाव में आगे आयी है. भाजपा का कहना है सारा मामला बेबुनियाद है और ऐसा करके विरोधी पार्टियां अपनी गंदी राजनीति का परिचय दे रहे है.

इस लेख में हमने आपको राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा की जीवनी (Prem Chand Bairwa Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img