जब सेना, सुरक्षा और युवाओं के भविष्य का सवाल हो तो ‘पहले प्रहार फिर विचार’ करना उचित नहीं- वरुण: केंद्र की अग्निपथ योजना के खिलाफ देश के युवाओं का विरोध प्रदर्शन जारी, प्रदर्शनकारी युवाओं ने देश के कई राज्यों में की हिंसा, रेल और बसों में लगाई आग, केंद्र सरकार की इस योजना के खिलाफ पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने खोला मोर्चा, वरुण ने ट्वीट के जरिये अपनी ही सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा- ‘अग्निपथ योजना’ को लाने के बाद महज कुछ घंटे के भीतर इसमें किए गए संशोधन यह दर्शाते हैं कि संभवतः योजना बनाते समय सभी बिंदुओं को नहीं रखा गया ध्यान में, जब देश की सेना, सुरक्षा और युवाओं के भविष्य का सवाल हो तो ‘पहले प्रहार फिर विचार’ करना एक संवेदनशील सरकार के लिए नहीं है उचित,’ रक्षा मंत्रालय ने बढ़ती हिंसा को देखते हुए सबसे पहले आयु सीमा में छूट दी, उसके बाद प्रदेश सरकारों ने अग्निवीरों को नौकरी देने की बात कही, गृहमंत्रालय के बाद रक्षा मंत्रालय ने भी उन्हें नौकरी में 10 आरक्षण देने की कही है बात लेकिन अब तक नहीं हुआ है प्रदर्शन शांत

वरुण ने खोला अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा
वरुण ने खोला अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा
Google search engine

Leave a Reply