गहलोत सरकार की घोषणाएं बदनाम होने लगी तो गारंटी देने लगे- राज्यवर्धन सिंह राठौड

rajasthan politics
rajasthan politics

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी गहलोत सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर जमकर हमलावर है. आज भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व जयपुर ग्रामीण से सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर अपराध और दुष्कर्म के झूंठे आंकडे प्रस्तुत कर प्रदेश की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कभी बजट भाषण गलत पढ जाते हैं, कभी प्रदेश की दुष्कर्म घटनाओं के आंकडो के नाम पर किसी अन्य राज्य के आंकडे प्रस्तुत करते हैं. प्रदेश में 06 वर्ष से कम उम्र की 18 बच्चियों के साथ दुष्कर्म, 06 से 12 वर्ष की 64 बालिकाओं के साथ दुष्कर्म, 12 वर्ष से 16 साल तक की 442 बालिकाओं के साथ दुष्कर्म और अन्य पांच हजार के करीब महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं शामिल हैं.

Google search engine