सचिन पायलट को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री गहलोत ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा- यूपीए सरकार में सचिन पायलट ने केंद्रीय मंत्री बनाने में मांगा था सहयोग, जब सचिन पायलट केंद्रीय मंत्री बने, तब मैंने उनका किया था सहयोग, उस समय हमने राजस्थान में 25 में से जीती थी 20 सीट, जब मुझसे पूछा गया कि राजस्थान से किसको केंद्र में मंत्री बनाएं तो मैंने सुझाया था सचिन पायलट का नाम, क्योंकि पायलट गुर्जर समुदाय से रखते हैं ताल्लुकात, उसी समय वसुंधरा राजे सरकार ने आंदोलकारी गुर्जरों को भून दिया था गोलियों से, यह मेरी जिम्मेदारी थी कि दिल्ली में मैं मेरे राज्य के पक्ष में बोलता, उस वक्त गुर्जर और मीणा समुदाय के बीच में था जबरदस्त तनाव, उसे शांत करने के लिए मैंने सचिन पायलट का लिया नाम, सचिन ने मुझे इसके लिए किया था कॉल भी, तब मैंने उन्हें कहा था कि मैं पहले ही कर चुका हूं आपकी सिफारिश, मैं जनहित में करता हूं राजनीति और मेरी डिक्शनरी में कभी भी दुश्मनी नाम का नहीं रहा है शब्द