जब मैंने चन्नी को फोन पर बोला आप होंगे CM तो वो रोने लगे- CWC में राहुल ने बताया रोचक वाक्या: CWC की बैठक में राहुल गांधी ने आज बताया एक रोचक वाक्या, राहुल ने कहा- ‘जब मैंने चरणजीत सिंह चन्नी को फ़ोन करके बताया कि पार्टी आपको बना रही है मुख्यमंत्री तो रोने लगे चन्नी जी, उनको विश्वास नहीं हो रहा था कि किसी दलित को बनाया जा सकता है मुख्यमंत्री, चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा- ‘मैं हूं ग़रीब दलित परिवार से’, इससे पहले मैंने कमलनाथ जी, गहलोत जी, बघेल जी को भी था बताया कि पार्टी आपको बना रही है मुख्यमंत्री, लेकिन वो लोग इस तरह नहीं रोए’, राहुल गांधी ने RSS पर साधा निशाना- ‘RSS कभी किसी दलित, महिला या अल्पसंख्यक को नहीं बढ़ाएगी आगे, अगर आप लोग हैं तैयार कि हमें दबी हुई आवाज़ों को है उठाना, तो मैं हूं तैयार’, अब सियासी गलियारों में राहुल के बयान के निकाले जा रहे कई मायने, आखिरी क्या सियासी संदेश देना चाहते हैं राहुल?

CWC में राहुल ने बताया रोचक वाक्या
CWC में राहुल ने बताया रोचक वाक्या
Google search engine

Leave a Reply