बेनीवाल ने लवली एनकाउंटर को बताया फर्जी, बोले- ये एक राजनीतिक षड्यंत्र, सीबीआई करे जांच

गर्माया जोधपुर का लवली एनकाउंटर मामला, अस्पताल के बाहर धरने में शामिल हुए सांसद बेनीवाल, कहा- 'एनकाउंटर फर्जी, सीबीआई करे जांच, प्रदेश की जांच एजेंसियों के बस की नहीं है बात, हार्डकोर अपराधी है बेखौफ, पुलिस ने किया कमलेश और लवली का एनकाउंटर', जोधपुर पुलिस ने किया था हिस्ट्रीशीटर लवली कंडारा का एनकाउंटर

लवली एनकाउंटर एक सियासी साजिश- बेनीवाल
लवली एनकाउंटर एक सियासी साजिश- बेनीवाल

Politalks.News/Rajasthan. जोधपुर पुलिस से मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर नवीन उर्फ लवली कण्डारा एनकाउंटर के विरोध में मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी के बाहर चल रहा गतिरोध शुक्रवार को भी बना रहा. मृतक के परिजन और वाल्मिकी समाज के लोग रातानाडा थानाधिकारी लीलाराम, तीन सिपाहियों के निलम्बन पर अड़े रहे और पोस्टमार्टम तक नहीं हो सका. इधर मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी के बाहर चल रहे वाल्मीकि समाज के धरने में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी शामिल हुए. बेनीवाल ने पुलिस द्वारा किये गए लवली के एनकाउंटर के बाद पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए एनकाउंटर को फर्जी बताया और मामले की सीबीआई जांच की मांग की. सांसद बेनीवाल ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इस एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए शहर के सफाईकर्मी भी हड़ताल पर चले गए हैं.

‘लवली एनकाउंटर भी राजनीतिक षडयंत्र, सीबीआई करे जांच’
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, ‘कमलेश प्रजापत एनकाउंटर की तर्ज पर लवली के एनकाउंटर में भी राजनैतिक षड्यंत्र नजर आ रहा है और प्रदेश की कोई जांच एजेंसी इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं कर सकती, इसलिए इस फर्जी एनकाउंटर की सीबीआई जांच होनी चाहिए’. बेनीवाल ने कहा कि, ‘दोषी पुलिस अधिकारी और कार्मिको के विरूद्ध लवली के परिजनों की मंशा के अनुरूप कार्रवाई होनी चाहिए’.

‘हार्डकोर अपराधी बेखौफ, पुलिस ने किया कमलेश और लवली का एनकाउंटर’
मथुरादास माथुर हॉस्पिटल की मोर्चरी के बाहर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कई मुद्दों को लेकर सरकार व पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाए और कहा कि, ‘एक तरफ जहां हार्डकोर अपराधी बेखौफ घूम रहे है वहीं दूसरी तरफ पुलिस झूठी वाही वाही लूटने के लिए कमलेश प्रजापत और लवली जैसे लोगों का एनकाउंटर कर देती है’. बेनीवाल ने कहा कि, ‘भीलवाड़ा जिले में पुलिस के जिन सिपाहियों पर अपराधियों ने गोलियां चलाई ऐसे अपराधियों का यदि एनकाउंटर किया जाता तो एक संदेश जाता’.

यह भी पढ़ें- थोड़ी-थोड़ी पीकर सो जाया करो- महिला मंत्री की अजीब सलाह भड़की BJP- शराबखोरी को दे रहीं बढ़ावा

जोधपुर पुलिस ने किया था हिस्ट्रीशीटर लवली का एनकाउंटर
आपको बता दें कि, 13 अक्टूबर को जोधपुर में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर लवली कंडारा का एनकाउंटर कर दिया था. लवली कंडारा जोधपुर शहर के रातानाडा थाने का वांछित मुल्जिम था. पुलिस को कल अपने मुखबिरों से सूचना मिली थी लवली सेंट्रल जेल के आसपास है. इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह पुलिस का चकमा देकर भाग निकला था. बताया जा रहा है कि इस पर पुलिस ने लवली का पीछा किया तो उसने उन पर गोली चला दी. बाद में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इसमें एक गोली लवली के पेट में लग गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया. वहां उसने दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें- कबड्डी खेलते वीडियो वायरल करने पर भड़कीं साध्वी प्रज्ञा ने युवक को दिया श्राप- बिगड़ेगा बुढ़ापा और अगला जन्म

गजेन्द्र शेखावत की माताजी को अर्पित की श्रद्धांजलि
अपने जोधपुर दौरे के दौरान राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल सांसद और केंद्र सरकार में जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के आवास पर भी गए. बेनीवाल ने दिवंगत माता जी के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित करके शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया.बेनीवाल के जोधपुर दौरे के दौरान आरएलपी के प्रदेश अध्यक्ष और भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, बावड़ी प्रधान प्रतिनिधि, रालोपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजूराम खोजा सहित कई नेता और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

Leave a Reply