नई गाइडलाइन में क्या है आपके काम की बात, कब खुलेगी, कौनसी दुकान? सभी प्रकार की खाद्य पदार्थ, किराने, आटा चक्की, रिटेल, थोक की दुकानें सोमवार से शुक्रवार, सुबह 6 बजे से 11 बजे तक ही खुलेंगी, पशुचारा से संबंधित रिटेल और थोक की दुकानें, सोमवार से शुक्रवार सुबह 6 बजे से सुबह 11 बजे तक ही खुलेंगी, कृषि आदान विक्रेताओं की दुकानें और परिसर, सोमवार से शुक्रवार सुबह 6 बजे से 11 बजे तक ही खुलेंगी, डेयरी और दूध की दुकानें, सुबह 6 बजे से 11 बजे, प्रतिदिन फिर शाम को 5 बजे से 7 बजे तक खुल सकेंगी, मंडियां, फल एवं सब्जियों, फूल माला की दुकानें प्रतिदिन सुबह 6 बजे से सुबह 11 बजे तक खुलेंगी, सब्जियां, फलों के ठेले, रिक्शे प्रतिदिन सुबह 6 बजे से सुबह 11 बजे तक खुले रहेंगे

What's in the new guideline, when will your work, which shop will open?
What's in the new guideline, when will your work, which shop will open?

Leave a Reply