आरएसएस की तरफ से जो भी बात अधिकृत तौर पर कही जाती है वो होती है राष्ट्रहित व देशहित में- मौर्य: देश में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर मचे सियासी बवाल के बीच संघ प्रमुख मोहन भागवत के बाद दत्तात्रेय होसबाले ने भी दोहराई वही बात, इसे लेकर देश के सियासी गलियारों में हो रही है तरह तरह की चर्चा, इसी कड़ी में उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गया संघ का गुणगान, कहा- आरएसएस की तरफ से जो भी बात अधिकृत तौर पर कही जाती है वो होती है राष्ट्रहित व देशहित में, इस मुद्दे को भी मिलेगा देश का समर्थन, जनसंख्या नियंत्रण को लेकर सरकार आगे बढ़े यही है राष्ट्र के हित में, आने वाला समय है चुनौतियों से भरा हुआ, उसमें जनसंख्या नियंत्रण का जो विषय उठाया गया है उसका निश्चित तौर से हम करते हैं समर्थन, सरकार की जब बैठक होगी तब इस पर होगी कोई बात, विरोध करने वालों की संख्या है बहुत कम, गिनती की लोगों ने मदरसों के सर्वे का विरोध किया जो केवल गलत रास्ते दिखाने में हैं लगे रहते’
RELATED ARTICLES