इतनी हैसियत नहीं है उनकी कि वो करें कांग्रेस की पंचायती, अपना घर संभालें- BJP पर बरसे CM गहलोत

राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक खेलों का समापन समारोह, मैडल पाने में पिछड़ा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गृह जिला जोधपुर, पत्रकारों से विधायकों के इस्तीफे से जुड़े प्रकरण पर बोले सीएम गहलोत- बीजेपी का काम है कहना तो वो कहेंगे और स्पीकर साहब का काम है कि वो जो प्रक्रिया होती है उसके आधार पर वो चलेंगे, हम तो पिक्चर में नहीं हैं, और कुछ पूछना है तो मेरे पास ही 49 में रहते हैं वो'

खड़गे को रबर स्टैम्प बताने पर भड़के गहलोत
खड़गे को रबर स्टैम्प बताने पर भड़के गहलोत

Politalks.News/Rajasthan. गुरुवार को राजधानी जयपुर के SMS स्टेडियम में राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक खेलों का समापन समारोह आयोजित किया गया. समापन समारोह में सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिरकत करते हुए प्रदेशवासियों को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी. इस दौरान सीएम गहलोत के साथ खेल मंत्री अशोक चांदना एवं कृष्णा पूनियां भी समारोह में मौजूद रही. इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘प्रदेश के कई जिलों ने मैडल जीते लेकिन कुछ जिलों के साथ मेरा जिला जोधपुर भी मैडल जीतने में पीछे रह गया. लेकिन मैं समझता हूँ कि  कोचेज को इन जिलों के लिए एक्टिव करना पड़ेगा.’ वहीं कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सीएम गहलोत ने पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा तो वहीं राजस्थान में विधानसभा अध्यक्ष के पास पढ़े विधायकों के इस्तीफे से जुड़े सवाल पर भी अजीबो गरीब बयान दिया.

देश में पहली बार आयोजित हुए ग्रामीण ओलिंपिक खेलों का आज जयपुर में समापन हुआ. ग्रामीण ओलिंपिक खेलों की शुरुआत 29 अगस्त को हुई थी. करीब डेढ़ महीने तक चले इन खेलों में करीब 30 लाख लोग शामिल हुए. जयपुर के SMS स्टेडियम में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को 7 लाख 20 हजार रुपए के नकद पुरस्कार दिए गए. इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘ग्रामीण ओलिंपिक में हर उम्र के राजस्थानी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है. ऐसे में अब हर साल ऐसे आयोजन किया जाएगा. जिससे राजस्थान की गांव-ढाणी में रहने वाली प्रतिभा को मंच मिल सके. ग्रामीण ओलिंपिक की तर्ज पर 26 जनवरी से शहरी ओलिंपिक का आयोजन भी किया जाएगा.’ वहीं अपने अगले बजट का पुनः जिक्र करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘अगला बजट युवाओं को ध्यान में रखते हुए पेश करना चाहता हूं. इसलिए में सभी प्रदेशवासियों से अपील कर सुझाव मांग रहा हूं. ताकि प्रदेश के युवा और खिलाड़ियों के लिए जो भी सबसे अच्छी योजना है, हम उसे लागू कर सके.’

यह भी पढ़े: काबा किस मुंह से जाओगे ‘ग़ालिब’, शर्म तुम को मगर नहीं आती- दिव्या के निशाने पर आए गहलोत के खास

वहीं सीएम गहलोत ने अपने गृह जिले जोधपुर का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘हनुमानगढ़ ने सबसे अधिक 7 मैडल प्राप्त किए है. चूरू ने 4 मैडल प्राप्त किए. अजमेर ने 2 मैडल प्राप्त किए. जयपुर ने 2, सीकर ने 2, बीकानेर ने 2, गंगानगर ने 2, नागौर ने 2, भीलवाड़ा ने 1, चित्तौड़गढ़ ने 1, बांसवाड़ा ने 1 और जयपुर वापस आ गया 1, बाकि जिले गायब है. मेरा जिला भी उसमे शामिल है. बाकि जिलों के कोचेज को सब को एक्टिव करना पड़ेगा.’ कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी द्वारा कांग्रेस के नव निर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को रबर स्टाम्प बताये जाने से जुड़े सवाल पर सीएम गहलोत ने पत्रकारों से कहा कि, ‘बीजेपी को कहो कि अपना घर संभाले, ज्यादा पंचायती करना छोड़ दे. वो कांग्रेस की पंचायती नहीं करे, उनकी इतनी हैसियत नहीं है कि वो पंचायती करें और वो इसके लायक भी नहीं है. इनको कोई ज्ञान तो है नहीं, रबर स्टैम्प हो जाएंगे, क्या हो जाएंगे रबर स्टैम्प?’

सीएम गहलोत ने आगे कहा कि, ‘ये कहते हैं 70 साल में कुछ नहीं हुआ, लेकिन इनसे बड़ा झूठ तो मैं समझता हूं कि इतिहास में कोई नहीं होगा. बीजेपी उलटा चल रही है. ये आज वर्तमान पीढ़ी को बिगाड़ रहे हैं. ये लोग धर्म के नाम पर, जाति  नाम पर, बर्बाद कर रहे हैं. लोकतंत्र में आलोचनाएं-असहमति हमारा आभूषण है, राजस्थान में हमारी आलोचना करते हैं, हम स्वागत करते हैं क्योंकि उससे सुधार करने का मौका मिलता है.’ वहीं OPS को लेकर हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से जुड़े सवाल पर सीएम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, ‘हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने झूठ बोला है क्योंकि उनके ऊपर इतना बड़ा दबाव है. वहां के कर्मचारियों ने इश्यू बना रखा है कि राजस्थान की तरह ओपीएस लागू करो हिमाचल के अंदर लेकिन वो कर नहीं पा रहे हैं. OPS के लिए तो मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में जयराम ठाकुर से बात की थी.’

यह भी पढ़े: जनता तय करे कि उन्हें ‘आप’ निर्भर सरकार चाहिए या आत्मनिर्भर- शाह ने MCD चुनाव का फूंका बिगुल

वहीं एक अन्य साल कि, ‘विपक्ष कह रहा है कि कांग्रेस सरकार स्पोर्ट्स का पॉलिटिकल माइलेज लेने की कोशिश कर रही है, इसलिए इस तरह के खेलों का आयोजन करवाया जा रहा है,’ पर सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘हम कोई साधु-संत हैं क्या? हम साधु हैं क्या? अगर कोई मान लो अच्छा काम करते हैं तो उसमें अगर माइलेज मिलता है तो मिले, मिलना ही चाहिए न?’ वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अगले साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि, ‘हम तो चाहते हैं कि अगला चुनाव हम जीतकर आएं, रिपीट करें. अगर हम अच्छे कार्यक्रम करते हैं या अच्छे फैसले करते हैं, चाहे वो ये ग्रामीण ओलंपिक हों, या कोई भी कार्यक्रम हो, हम अच्छे फैसले करेंगे तो अगली बार रिपीट करने के चांस बढ़ जाएंगे हमारे.’

विधायकों के इस्तीफे से जुड़े प्रकरण में बीजेपी नेताओं द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को सोपें गए ज्ञापन से जुड़े सवाल पर सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘ये भई वो तो कहेंगे, वो तो उनका काम है कहने का और स्पीकर साहब का काम है कि वो जो प्रक्रिया होती है उसके आधार पर वो चलेंगे, हम तो पिक्चर में नहीं हैं न.’ वहीं अजीबोगरीब बयान देते हुए सीएम गहलोत इस्तीफों पर फैसले से जुड़े सवाल पर कहा कि, ‘मेरे पास ही 49 में रहते हैं वो.’ बस इतना कहकर सीएम गहलोत चले गए. सियासी जानकारों की मानें तो सीएम गहलोत ने इशारों इशारों में स्पीकर सीपी जोशी से इस बारे में सवाल पूछने की सलाह दी है. क्योंकि सिविल लाइन्स में बंगला न 49 विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के नाम पर अलॉट है.

Leave a Reply