क्या हुआ जब सिंधिया ने पायलट से कहा – ‘आपने पहना है गलत मास्क’: एक समय के जिगरी दोस्त सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट मंगलवार को ग्वालियर एयरपोर्ट की लॉबी में मिल अचानक, दोनों ने एयरपोर्ट लॉबी में एक दूसरे का जाना हालचाल, इस बीच सिंधिया ने पायलट के कंधे पर रखा हाथ और पायलट के मास्क की तरफ किया इशारा, कहा- ‘यह मास्क नहीं है सही,’ इस पर हैरानी से बोले पायलट- ‘ये है एन-95 मास्क,’ जिसके जवाब में फिर बोले सिंधिया- ‘लेकिन इसमें लगा है फिल्टर जो हो सकता आपके लिए हानिकारक,’ इसके बाद दोस्त की सलाह को मान, सचिन पायलट ने बदल दिया अपना मास्क

Sachin Pilot & Scindia
Sachin Pilot & Scindia

Leave a Reply