मणिपुर में चार विस सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी, 10 बजे तक 26.62 प्रतिशत वोट पड़े, 1.35 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे 11 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला, थोउबल जिले की लिलोंग व वांगजिंग तेंठा, कांगपोकपी जिले की सैतू और पश्चिमी इम्फाल जिले की वांगोई सीट पर हो रहा मतदान, सभी चारों सीटें कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे और बीजेपी में शामिल होने की वजह से हुई थी खाली, तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही बीजेपी चौथी सीट पर दे रही निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन, शाम 5 बजे तक किया जा सकेगा मतदान, 10 नवंबर को आएंगे नतीजे

Manipur Voting
Manipur Voting
Google search engine