Wednesday, January 22, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़RSS-BJP के खून में हिंसा, धर्म के नाम पर जीत गए चुनाव,...

RSS-BJP के खून में हिंसा, धर्म के नाम पर जीत गए चुनाव, BJP की कथनी-करनी में अंतर- सीएम गहलोत: पीएम की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर कांग्रेस मुख्यालय में पीसी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- ‘RSS और भाजपा के ब्लड में हिंसा की भावना, कांग्रेस के ब्लड में अहिंसा, आपकी कर्म और सोच में हिंसा, अब वो पढ़ा रहे हैं अहिंसा का पाठ, देश में तनाव का माहौल इसी सोच की वजह से, धर्म के नाम पर कब तक करेंगे राजनीति, एक बार चुनाव जीत गए, इनकी कथनी और करनी में है अंतर, पीएम की रक्षा सभी का धर्म, पीएम देश का होता है पार्टी का नहीं, लेकिन भाजपा द्वारा सुरक्षा के नाम पर राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण, ऐसा माहौल बनाने की नहीं थी आवश्यकता, दलित मुख्यमंत्री बनाने का देश ने स्वागत किया, उनके बारे में आप मैसेज दिला रहे हैं ऐसा नहीं करना चाहिए था, सेंट्रल एजेंसियां दबाव में, न्यायपालिका दबाव में है, जहां चुनाव होते हैं वहां ED,CBI के कारनामे शुरू हो जाते हैं, बता दिया गया था कि किसान वहां कर रहे हैं आंदोलन, सीएम के काफिले का जब मीडिया को पता लग जाता है तो पीएम के काफिला का पता लगाना कितना मुश्किल है, आप लोग भी तो चलते हो हमारे पीछे, जांच होनी चाहिए जब हो रही थी बरसात, जब रैली में नहीं थे लोग तो क्यों रवाना किया गया पीएम को? दम खम के साथ चन्नी ने कहा कि उनकी जान को खतरा होता तो पहले मेरा खून बहता’, पंजाब प्रभारी केन्द्रीय गजेन्द्र सिंह शेखावत पर साधा जोरदार निशाना, कोरोना को लेकर सीएम गहलोत ने कहा- ‘लॉकडाउन लगाने का नहीं है विचार, वीकेंड कर्फ्यू के बारे में करेंगे चर्चा’

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img