विजयवर्गीय बोले- राहुल गांधी के बाद अब कमलनाथ बोल रहे इमरान खान की भाषा, बघेल के लिए बताया ‘हनीमून पीरियड’

छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय के बेटे के विवाह समारोह में पहुंचे थे बीजेपी नेता, कांग्रेस को दी ब्रॉडमाइंड होने की सलाह, प्रदेश सरकार पर लगाया बदले की भावना से काम करने का आरोप

पॉलिटॉक्स न्यूज़. बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले राहुल गांधी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की भाषा बोलते थे. अब कमलनाथ को भी इमरान खान की भाषा बोलनी पड़ रही है और ये बड़े अफसोस की बात है. कैलाश विजयवर्गीय छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय के बेटे के विवाह समारोह में पहुंचे थे. यहां स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पर भी तंज कसते हुए कहा कि अभी तो ये उनका हनीमून पीरियड है.

दरअसल, हाल में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था. कमलनाथ ने कहा कि पीएम कहते हैं कि मैने सर्जिकल स्ट्राइक की लेकिन कौनसी सर्जिकल स्ट्राइक और कैसे की? देश को कुछ तो बताइए इसके बारे में. बता दें, इससे पहले पुलवामा अटैल की पहली वर्षगांठ पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए तीन सवाल पूछे थे. बीजेपी नेता विजयवर्गीय ने ये सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर कमलनाथ के इस बयान पर कहा कि मुझे समझ नहीं आता, अब तक राहुल गांधी इमरान खान की भाषा बोलते थे. अब कमलनाथ को भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की भाषा बोलनी पड़ रही है. ये बड़े अफसोस की बात है.

यह भी पढ़ें: पुलवामा हमले की पहली वर्षगांठ पर राहुल गांधी ने पूछे तीन सवाल तो संबित पात्रा ने बताया गांधी परिवार की आत्माओं को भ्रष्ट

कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री कमलनाथ ओर निशाना साधते हुए कहा कि वीर सैंनिकों की वीरता पर प्रश्नचिंह खड़ा करना अच्छी बात नहीं है. बीजेपी नेता ने बयान की निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं ने जो अच्छा काम किया, हमने उसकी प्रशंसा की और करेंगे. लेकिन कांग्रेस पार्टी एक ही परिवार के लिए सोचती है, अब उन्हें थोड़ा ब्रॉडमाइंड होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: शाहजहांनी पार्क में महिला विद्वान के मुंडन कराने के बाद पर शुरु हुई राजनीति, बीजेपी ने बोला कमलनाथ सरकार पर हमला

वहीं कैलाश विजयवर्गीय ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भी निशाना साधा और कहा कि मुझे लगता है ये उनका हनीमून पीरियड है. बीजेपी नेता ने कहा कि हालांकि उनके कार्यकाल को वर्षभर हो गया है लेकिन उनसे अपेक्षाएं थी कि कुछ परिणाम देंगे लेकिन अब तक के कार्यकाल के अनुसार बहुत ही असफल सरकार रही. विजयवर्गीय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार बदले की भावना से काम कर रही है और जनसमस्याओं के प्रति गैर जिम्मेदार है.

Leave a Reply