आलाकमान के निर्देश पर वेणुगोपाल और माकन आज आएंगे जयपुर, 28 को हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार: पंजाब के सियासी विवाद के स्थायी समाधान के बाद अब राजस्थान के विवाद के निपटाने में जुटा कांग्रेस आलाकमान, पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दिल्ली जाने की चर्चाएं थीं जोरों पर, लेकिन अब आलाकमान के निर्देश पर संगठन महामंत्री के सी वेणुगोपाल और कांग्रेस प्रभारी अजय माकन आ रहे हैं जयपुर, आज शाम 5 बजे दिल्ली से सड़क मार्ग से जयपुर आएंगे दोनों नेता, सीएम गहलोत, वेणुगोपाल, माकन के बीच डोटासरा के बीच होगा लम्बा सियासी मंथन, इसके बाद 31 जुलाई से पहले कभी भी या 28 जुलाई को हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार-फेरबदल, सूत्रों की मानें तो सचिन पायलट ने मंत्री पद के लिए अपने तीन नाम दे दिए हैं आलाकमान को, पायलट ने मुरारी लाल मीणा, दीपेंद्र सिंह शेखवात और बृजेन्द्र ओला के नाम दिए हैं मंत्रीपद के लिए, वहीं खुद सचिन पायलट को भी दी जा रही है बड़ी जिम्मेदारी, इस तरह पायलट गुट के चार नामों में ही दिख जाएगी सोशल इंजीनियरिंग, गुर्जर-जाट-मीणा और राजपूत, विश्वेन्द्र सिंह के नाम पर पहले से बनी हुई है सहमति, लेकिन सूत्रों की मानें तो रमेश मीणा के नाम पर फंसा हुआ है पेंच, वहीं पहली बार विधायकों को भी नहीं बनाया जा रहा है मंत्री, अब वेणुगोपाल और माकन के साथ मुख्यमंत्री गहलोत के मंथन के बाद लगेगी अंतिम मुहर, उसके बाद कल वापस दिल्ली लौट जांएगे दोनों नेता, वहीं अगर तब भी नहीं निकला समाधान तो फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जा सकते हैं दिल्ली

28 को हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार
28 को हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार

Leave a Reply