वसुंधरा राजे ही हैं हमारी लीडर- प्रताप सिंह सिंघवी, बीजेपी विधायक प्रताप सिंह सिंघवी का बड़ा बयान- विधायक दल की बैठक में पहुंचने से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा, वसुंधरा राजे ही है हमारी लीडर, लेकिन सतीश पूनियां के प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते उनकी बात मानना है हमारी जिम्मेदारी, सिंघवी के इस बयान से उन अटकलों पर मुहर लग गई जिनमे प्रदेश भाजपा दो या दो से अधिक खेमों में बंटी हुई आ रही थी नज़र

1 1 6336516 835x547 M
1 1 6336516 835x547 M
Google search engine