बेटे आदित्य को सीएम पद की कमान सौंप सकते हैं उद्धव ठाकरे- BJP अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल का बड़ा बयान: महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ी एक बड़ी खबर, महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने दिया बहुत बड़ा बयान, पाटिस ने कहा- ‘बीमारी की वजह से उद्धव ठाकरे अगर छोड़ते हैं सीएम पद तो फिर वे पत्नी रश्मि या बेटे आदित्य ठाकरे को बना सकते हैं मुख्यमंत्री, खराब सेहत की वजह से मुख्यमंत्री 45 दिनों से भी ज्यादा वक्त से हैं गायब, ऐसे में उन्हें अपने पद का चार्ज सौंपना चाहिए किसी और को, प्रशासन बिना मुख्यमंत्री के नहीं चल सकता, हर काम के लिए चाहिए सीएम, ऐसे में किसी और को देना चाहिए यह चार्ज, सबसे अच्छा च्वाइस वही है कि आदित्य ठाकरे को बना सकते हैं मुख्यमंत्री, अगर NCP पर विश्वास नहीं है तो आदित्य ठाकरे को CM का चार्ज सौंपे हमें लगता है ऐसा,’ पाटिल के बयान से महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आना तय