‘राजीव गांधी के बिल का मैं करूंगी सपोर्ट’, नारी शक्ति वंदन विधेयक पर बोली सोनिया गांधी

sonia gandhi
sonia gandhi

संसद के विशेष सत्र का तीसरे दिन की कार्यवाही हुई शुरू, लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक पर हो रही है बहस, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि ये मेरे पति राजीव गांधी का था सपना, यह मेरी जिंदगी का मार्मिक क्षण है, पहली बार स्थानीय निकायों में स्त्री की भागीदारी तय करने वाला संविधान संशोधन मेरे जीवन साथी राजीव गांधी ही लेकर आए थे…, बाद में पीवी नरसिम्हा राव की सरकार में कांग्रेस ने उसे पारित कराया था, उन्होंने आगे कहा- आज उसका नतीजा है कि आज देश भर के स्थानीय निकायों में हमारे पास 15 लाख चुनी हुई नेता हैं महिला, राजीव गांधी का सपना अभी तक आधा ही पूरा हुआ है, इस बिल के पारित होने के साथ वह होगा पूरा, कांग्रेस पार्टी इस बिल का करती है समर्थन, आगे सोनिया गांधी ने सवाल पूछते हुए कहा- मैं एक सवाल पूछना चाहती हूं देश की स्त्रियां अपनी राजनीतिक ज़िम्मेदारी का कर रही हैं इंतजार, लेकिन अभी भी इसके लिए उन्हें कितने वर्ष इंतज़ार करना होगा?, कांग्रेस की मांग है कि यह बिल तुरंत लागू किया जाए और इसके साथ ही जातीय जनगणना भी कराई जाए

Google search engine