mamta bhupesh
mamta bhupesh

गहलोत सरकार में मंत्री ममता भूपेश ने महिला आरक्षण बिल को लेकर दिया बयान, कहा- सोनिया गांधी ने ही महिला आरक्षण का मुद्दा उठाया था, अब जाकर हुई है उनकी आवाज बुलंद ,लेकिन अभी भी लग रहा है अंगूर खट्टे हैं केंद्र सरकार ने अटका दिए महिला आरक्षण पर कई रोड़े, कांग्रेस की मांग है महिला आरक्षण विधेयक इसी चुनाव से लागू हो, ममता भूपेश ने आगे कहा- राजीव गांधी के प्रयास से ही पंचायती राज में आज महिलाएं उच्च स्थान पर बैठी हुई हैं, राजीव गांधी ने पंचायती राज विज़न में महिलाओं को दिया था आरक्षण, राजीव गांधी की सोच से आज प्रदेश में आदि महिलाओं को मिल रहा है उनका हक, 33 प्रतिशत आरक्षण में एसटी एससी का तो बता दिया लेकिन ओबीसी का नहीं बताया, ओबीसी के मामले पर भी होनी चाहिए चर्चा, देश में इंदिरा गांधी ही पहली महिला प्रधानमंत्री बनी जिन्होंने देश को आगे ले जाने को लेकर काम किया

Leave a Reply