dotasara vs rajendra pareek
dotasara vs rajendra pareek

एक तरफ कांग्रेस आलाकमान राजस्थान में पार्टी नेताओं की एकजुटता के लिए आज ले रहा मत्वपूर्ण बैठक, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा, प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत की मौजूदगी में हुए विधायक राजेन्द्र पारीक हुए आमने-सामने, सीकर कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में विधायक पारीक ने कहा- अपनी विधानसभा का ध्यान रखो, इस पर डोटासरा बोले – अपनी सीमा में रहिए, दरअसल आज सीकर में प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत बजट घोषणाओं को लेकर ले रही थी बैठक, इस दौरान जब नवलगढ़ रोड जल निकासी और नवलगढ़ रोड पुलिया फोरलेन का मुद्दा उठा तो डोटासरा व पारीक दोंनो के बीच काफी देर हुई नोकझोंक, बैठक में सीकर के लक्ष्मणगढ़ से विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने नवलगढ़ रोड पर जलनिकासी प्रोजेक्ट के काम पर पर अधिकारियों से मांगा जवाब, इस पर सीकर विधायक राजेंद्र पारीक अधिकारियों और ठेकेदारों का पक्ष लेते हुए आए नजर, जिस पर डोटासरा ने विधायक पारीक को अधिकारियों का पक्ष न लेने की कही बात, ऐसे में दोनों की तीखी नोकझोंक होना हो गई शरू, सीकर विधायक राजेंद्र पारीक ने गोविंद सिंह डोटासरा को यहां तक कह दिया कि आप अपने लक्ष्मणगढ़ विधानसभा का रखो ध्यान, डोटासरा ने कहा- मेरा आवास सीकर में है नवलगढ़ रोड पर, ऐसे में मुझे होती है परेशानी, पारीक ने कहा- मैं और सभापति रात को 12 – 12 बजे तक शहर में चल रहे विकास कार्यों की खुद करते है मॉनिटरिंग, करीब 10 मिनट तक चली इस नोकझोंक में डोटासरा ने पारीक को कहा- आप रहिए अपनी सीमा में, डोटासरा ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को कहा- आपने पीपीटी में कोई और बात बताई है, जबकि बैठक में कह रहे हो दूसरी बात, ऐसे में किस बात को मानें आधार, फरवरी में आ चुका है बजट, लेकिन अभी तक आप लोग यह डिसाइड नहीं कर सके हो की काम किस तरीके से है करना, चुनावों में अब बचा है 4 महीने का समय, हम लोग जनता को क्या देंगे जवाब, डोटासरा ने बैठक में यह कह दिया कि मुझे 101 प्रतिशत विश्वास है कि पीडब्ल्यूडी यह काम नहीं कर पाएगी, सीकर विधायक राजेंद्र पारीक ने इस मुद्दे पर कहा- स्टेट लेवल पर विभाग और रेलवे के अधिकारियों की होनी चाहिए बैठक, तब जाकर इसमें हो सकता है काम

Leave a Reply