आज दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान की बैठक में भाग लेने दिल्ली पहुँचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट को पीसीसी चीफ व गोविंद सिंह डोटासरा के उपमुख्यमंत्री बनाने के फॉर्मूले पर बोले सीएम गहलोत, कहा- ऐसे फॉर्मूले मैंने कभी जिंदगी में सुने नहीं, कोई भी नेता कोई भी मांगे करे, मुझे ये पद मिल जाए या आलाकमान इनको ऑफर करें कि आप कौन सा पद लोगे, ऐसा रिवाज मैंने कांग्रेस में कभी देखा नहीं है, आपके मीडिया वाले जो प्रचार करते रहते हैं, खबरें बनाते रहते हैं या लोग बनवाते रहते होंगे, उसमें कोई दम नहीं होता है, आलाकमान के पास मजबूत आदमी है, कांग्रेस पार्टी मजबूत है, ऐसी स्थिति कभी नहीं आएगी की आप किसी को मनाने के लिए ऑफर करो, आप कौन सा पद स्वीकार करोगे, ऐसा कभी कांग्रेस में हुआ नहीं, ना ही कभी होगा, कांग्रेस बहुत मजबूत है, आलाकमान भी बहुत मजबूत है, आज भी किसी कार्यकर्ता या नेता की इतनी हिम्मत नहीं है कि वह कहे कि मैं यह पद नहीं यह लूंगा, यह कभी होता नहीं है, यह खबरें चलती रहती हैं या कुछ लोग चलाते रहते हैं, इन खबरों में दम नहीं है