कांग्रेस राज में नहीं है ऐसा कोई विभाग, जहां बिना रिश्वत के होता हो काम- राठौड़ का गहलोत सरकार पर तंज: बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह बना चर्चा का विषय, शिक्षा विभाग में ट्रांसफर के लिए पैसे के खेल को लेकर प्रदेश सरकार आई विपक्ष के निशाने पर, विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर साधा गहलोत सरकार पर निशाना, कहा- शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षा मंत्री जी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्रांसफर के लिए पैसे देने की बात पूछी तो सभी शिक्षकों ने एकस्वर में ‘हां’ में दिया जवाब, शिक्षक होते हैं समाज का दर्पण, जो कभी नहीं बोल सकते झूठ, आज सभी को शिक्षकों ने दिखाया सरकार का भ्रष्ट चेहरा,जन घोषणा पत्र में ‘Zero Discretion, Zero Corruption & Zero Tolerance’ के सिद्धांत पर काम करने का वादा करने वाली गहलोत सरकार के शासन में बह रही है भ्रष्टाचार की गंगोत्री, जिसमें लगा रहे हैं सभी गोते, आज हमारे शिक्षकों ने मुखिया जी को इस हकीकत से भी करवा दिया है रूबरू, शिक्षा विभाग तो है सिर्फ एक बानगी, कांग्रेस राज में किसी भी सरकारी विभाग में ट्रांसफर हो या अन्य कार्य, बिना रिश्वत के नहीं होता कोई काम, ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के 64 % नागरिकों ने भी स्वीकारा है कि सरकार में बिना रिश्वत के नहीं करवाया जा सकता कोई काम’

राठौड़ का गहलोत सरकार पर तंज
राठौड़ का गहलोत सरकार पर तंज

Leave a Reply