सीएम गहलोत के तीसरे कार्यकाल का तीसरा और प्रदेश का पहला पेपरलेस बजट आज होगा पेश: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज अपने तीसरे कार्यकाल का तीसरा बजट करेंगे पेश, सीएम गहलोत आज सुबह 11 बजे विधानसभा में साल 2021- 22 का बजट करेंगे पेश, मौजूदा कार्यकाल का सबसे चुनौतीपूर्ण रहने वाला है यह बजट, साल 2020-21 के कोरोना वायरस के चपेट में रहने के कारण लगभग 25 हजार करोड़ रुपये का राजस्व भी नहीं मिल सका है सरकार को, एक अनुमान के तौर पर राजकोषीय घाटा बढ़कर हो चुका है 40 हजार करोड़ के पार, लेकिन घाटे के बावजूद गहलोत सरकार अपना पहला पेपरले डिजिटल बजट सदन में करेगी पेश, विधायकों को ब्रीफकेस के साथ में दिए जांएगे टैब, सदन में आज नहीं होगा प्रश्नकाल और शून्यकाल, बजट के बाद सीएम गहलोत करेंगे प्रेसवार्ता भी