राजस्थान में महिलाओं की स्थिति है दुखद, 2023 में सरकार को मिल जाएगा जवाब- दीया कुमारी

diya kumari
diya kumari

राजस्थान प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की और से 5 जुलाई को होगा विरोध प्रदर्शन, प्रदेश में महिला अत्याचार और कानून व्यवस्था के विरोध में किया जाएगा प्रदर्शन, प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री आवास का किया जाएगा घेराव, आज प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर सांसद दीया कुमारी ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा- NCB की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में लगातार बढ़ा है महिला अपराध, विधानसभा में खुद सरकार के मंत्री कहते है, राजस्थान है मर्दों का प्रदेश इसलिए रेप में है नंबर वन, मंत्री धारीवाल ने राजस्थान के गौरवशाली इतिहास और पुरुषों को गाली देने का किया है काम, प्रदेश में महिला अत्याचार बढ़ चुका चरम सीमा पर, आगामी 5 जुलाई को गहलोत सरकार के खिलाफ किया जाएगा विरोध प्रदर्शन, यह सरकार बैठी है कानों में रूई डालकर, कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी कहती है, लड़की हूं लड़ सकती हूं, तो फिर राजस्थान की बेटियां बेटियां नहीं है, हम खड़े हैं राजस्थान की बहन बेटियों के साथ, राजस्थान में नारियों का होता है सम्मान, हम नारियों की करते है पूजा, राजस्थान में महिलाओं की स्थिति है दुखद, लगातार बढ़ रही है महिला अत्याचार की घटनाएं, राजस्थान में रोजाना कम से कम 5 रिपोर्टेड महिला अत्याचार की घटनाएं आ रही है सामने, हॉस्पिटल, कॉलेज, सड़क, एंबुलेंस और अब तो पुलिस स्टेशन में भी महिलाएं नहीं है सुरक्षित, सरकार कहीं ना कहीं इनको कर रही है प्रोटेक्ट, 2023 में इस सरकार को मिल जाएगा जवाब

Google search engine