हरीश चौधरी ने CM अशोक गहलोत को लिखा पत्र, की ये बड़ी मांग

harish choudhary
harish choudhary

बायतु विधायक हरीश चौधरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा पत्र, हरीश चौधरी ने CM गहलोत से ‘संत श्री पीपाजी’ के नाम से सिलाई कला बोर्ड का गठन करने की मांग की, ट्वीट कर खुद चौधरी ने दी जानकारी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखे पत्र में हरीश चौधरी ने लिखा कि पीपा क्षेत्रिय दर्जी समाज के लोगों ने अवगत कराया है कि दर्जी समाज का परंपरागत व्यवसाय सिलाई है, यह कार्य मानव सभ्यता व संस्कृति का एक ऐसा पहलू है जिसने विरासत में प्राप्त व्यावसायिक विरासतों से किया है अपना विकास, यह सभ्य समाज के लिए एक आवश्यक व रूचिकर कला है क्योंकि मानव का सौन्दर्य और श्रृंगार वस्त्र बिना है अधूरा, इस कला का विकास परंपरागत रूप से दर्जी जाति के लोग ही करते आ रहे हैं, पत्र में हरीश चौधरी ने आगे लिखा कि इस सिलाई कला के संरक्षण एवं समाज के पारंपरिक कार्य को प्रोत्साहित करने के लिए संत श्री पीपाजी के नाम से सिलाई कला बोर्ड का किया जाए गठन

Google search engine