महाराष्ट्र के मौजूदा सियासी घटनाक्रम पर भाजपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने दी कड़ी प्रतिक्रिया, एनसीपी नेता अजित पवार के एनडीए में शामिल होने पर नकवी ने कहा- यह 40 का अभी जो दिखाई पड़ रहा है झोल, यह 24 में देगा दिखाई देगा 440 का झटका, पीएम मोदी के काम की गिनती ने विपक्ष के सारे राजनीतिक गणित को बिगाड़ दिया, एक तरफ विपक्ष का बिगड़ा हुआ गणित है तो दूसरी तरफ देश की जनता का मोदी को दोबारा लाने का है संकल्प, जो सब पर पड़ रहा है भारी, जिस तरह से विपक्ष के कुछ लोग हिट एंड रन का खेल रहे हैं तेल, वह खुद हो रहे है हिट विकेट, उनको इस बात का नहीं हो रहा है अंदाजा कि वह जिस हिट एंड रन की बनाने में लगे हुए हैं हैट्रिक, वह उनको ही कर रहा है हिट विकेट और उनका हो जाएगा सूपड़ा साफ