निकाय चुनाव परिणाम से हुआ साबित राजस्थान में तीसरे मोर्चे को मिल रही मजबूती- हनुमान बेनीवाल: नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने नगर निकाय चुनावों के परिणाम के बाद दी अपनी प्रतिक्रिया, कहा- राजस्थान में 133 सीटों पर आरएलपी ने लड़ा चुना और 13 सीटो पर की जीत, इसके साथ ही नागौर में 3 कुचेरा में 2 व मुंडवा में 8 सीटों सहित लगभग 40 सीटों पर आरएलपी रही दूसरे स्थान पर, कई निर्दलीय आरएलपी के सहयोग से भी हुए विजयी, ऐसे में चुनाव के परिणाम यह बता रहे हैं की आरएलपी का शहरी क्षेत्र में भी बढ़ा है जनाधार, जनता राजस्थान में तीसरे मोर्चे को मजबूती कर रही है प्रदान, इसके सकारात्मक परिणाम मिलेंगे 2023 में, साथ ही पंचायती राज चुनाव से वंचित रहे जिलों में भी मजबूती से लड़ेगी आरएलपी चुनाव

Hanuman Beniwal Pti Dc1 Sixteen Nine
Hanuman Beniwal Pti Dc1 Sixteen Nine
Google search engine

Leave a Reply