लाल डायरी व सरकार द्वारा महिलाओं को दिए जाने वाले स्मार्टफोन को लेकर गहलोत सरकार पर जमकर बरसे नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, कहा- राजस्थान की विधानसभा का परसों होगा आखिरी सत्र, हमारे एक साथी विधायक को सदन से कर रखा है निलंबित, राजस्थान की लाल डायरी का मामला यह सरकार के एक मंत्री और अंदरूनी कलह का है मामला, इस डायरी में सरकार के काले कारनामे और भ्रष्टाचार का है लेख, अगर सरकार है पाक साफ तो लाल डायरी को लेकर आए जनता के सामने, संस्थागत भ्रष्टाचार का बेजोड़ नमूना है गहलोत सरकार, यह सरकार महिलाओं को स्मार्टफोन बाटने जा रही है, जो सैमसंग कंपनी का फोन देने जा रही है वह हो गया है आउटडेटेड, सरकार आउटडेटेड फोन जनता को देकर चांदी कूटने का कर रही है काम