बीजेपी-आरएसएस द्वारा की जा रही नफरत एवं हिंसा की राजनीति का देशहित में होना चाहिए अंत- सीएम गहलोत: जयपुर में हुई कांग्रेस की राष्ट्रव्यापी ‘महंगाई हटाओ रैली’ की अपार सफलता से गदगद हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जयपुर की रैली में राहुल गांधी के भाषण ने भी छेड़ी देश में नई बहस, हिन्दू और हिंदुत्ववादी के अंतर को लेकर छिड़ी नई बहस, इसी को लेकर सीएम गहलोत ने किया ट्वीट, कहा- सत्य, अहिंसा, प्यार, भाईचारा एवं सहिष्णुता को मानने वाला व्यक्ति है हिन्दू, किसी से नफरत नहीं करते एवं सभी धर्मों का सम्मान करते हैं हिन्दू, जबकि छद्म हिन्दुत्ववादी हिंसा, असहिष्णुता एवं घृणा फैलाने में रखते हैं भरोसा, हिन्दू एवं छद्म हिन्दुत्ववादी में वही अंतर है जो था गांधीजी एवं गोडसे में, असल मायने में हिन्दू सत्य, अहिंसा एवं सद्भाव में रखता है विश्वास, कट्टरता एवं चरमवाद किसी भी धर्म में नहीं है स्वीकार्य, हमारे नेता राहुल गांधी की सोच भी यही है कि, हिन्दू धर्म के मूल स्वरूप को बिगाड़कर हिन्दुत्ववाद के नाम पर BJP-RSS द्वारा की जा रही नफरत एवं हिंसा की राजनीति का देशहित में होना चाहिए अंत

img 20211212 wa0214
img 20211212 wa0214
Google search engine