जनता ने बनाया मन, महंगाई हटानी है तो कांग्रेस हटाओ और भाजपा लाओ- वसुंधरा राजे: जयपुर में हुई कांग्रेस की महंगाई हटाओ महारैली पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का प्रहार, महंगाई के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताते हुए मैडम राजे ने कहा- ‘आज जयपुर में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की रैली ‘उल्टा गुनहगार साहूकार को डाटे’ वाली कहावत के सिवा नहीं है कुछ भी, क्योंकि महंगाई की जन्मदाता है खुद कांग्रेस, जनता अच्छी तरह जानती है कि देश में पेट्रोल-डीजल एवं बिजली सबसे महंगी है राजस्थान में, कांग्रेस के राज में देश की मुद्रास्फीति थी 28 फीसदी, जो कि मोदी सरकार में घटकर रह गई है 3.7%, ऐसे में कांग्रेस को महंगाई के खिलाफ रैली करने का नहीं है कोई हक, अच्छा तो यह होता कि राहुल गांधी प्रदेश की जनता को राहत देने के लिए पेट्रोल-डीज़ल तथा बिजली के दाम कम करने की करते घोषणा, राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सत्ता में आने पर 10 दिन में किसानों का 2 लाख तक का कर्जा माफ करने का किया था वादा, इस रैली में उम्मीद थी कि कर्जमाफी की घोषणा करेंगे राहुल गांधी, लेकिन उन्होंने नहीं किया, इसलिए अब जनता ने बना लिया है मन, यदि हटानी है महंगाई तो कांग्रेस हटाओ और भाजपा लाओ’

vasundhara 1820 080720101011
vasundhara 1820 080720101011
Google search engine