‘पंजा छाप’ अधिकारियों अब भी वक्त है संभल जाओ, छ:ग में नहीं टिकने देंगे भ्रष्टाचार की फसल- रमन सिंह: छत्तीसगढ़ की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, सूबे में प्रवर्तन निदेशालय की रेड ने बढ़ाया सियासी पारा, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रदेश के अधिकारीयों को चेतावनी देते हुए कहा- ‘प्रदेश में कांग्रेस के बल पर मनमानी करने वाले सारे “पंजा छाप” अधिकारियों अब भी वक्त है संभल जाओ, हम अपने छ:ग में नहीं टिकने देंगे भ्रष्टाचार की फसल, यदि इसके बाद भी पार्टी के कार्यकर्ता बनकर भ्रष्टाचार में लिप्त रहोगे तो बस इतना ध्यान रहे कि अगले जनादेश में केवल 1 साल ही है बचा, ईडी आया है तो धमाके के साथ आया है और पुरे साक्ष्य लेकर आया है, यहां पर चल रहा है कई हजार करोड़ का खेल, छत्तीसगढ़ का एक-एक व्यक्ति जानता है कि कितना लंबा खेल हो रहा है, ईडी के लिए नहीं है यह कोई नई बात, अब धीरे धीरे सबकुछ आ रहा है सामने’