जिसे नाड़ा बांधना नहीं आता उसे मंत्री बनाया, जितेंद्र सिंह-राजकुमार क्या सलाह देंगे CM को- पूर्व MLA का फूटा गुस्सा: झुंझुनूं लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके श्रवण कुमार बरसे अपनी ही पार्टी पर, कहा- ‘झुंझुनूं से ऐसे लोगों को बना दिया गया मंत्री, जिन्हें अपने पायजामे का नाड़ा तक नहीं आता बांधना, जिंदगी में जिन्होंने सदा ही पहना है इलास्टिक के नाडे़ का पजामा, डॉ. जितेन्द्र सिंह और राजकुमार क्या सलाह देंगे CM को? सरकार का ये है हाल’, इसके साथ ही श्रवण कुमार ने पार्टी को सलाह देते हुए कहा- ‘कांग्रेस मरी नहीं, वापस हो सकती है जिंदा, कार्यकर्ताओं को लाना चाहिए आगे, कांग्रेस में काम करने वालों की नहीं है पूछ, यहां तो हाथ जोड़ने वालों और चमचागिरी करने वालों की है पूछ, कांग्रेस को मजबूत करो, कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाओ’, झुंझुनूं से बृजेन्द्र ओला और राजेंद्र गुढ़ा को बनाया गया है मंत्री, वहीं जितेन्द्र सिंह और डॉ. राजकुमार शर्मा को बनाया गया है सीएम सलाहकार, श्रवण हैं शेखावाटी के कद्दावर नेता, पिछली बार लोकसभा-विधानसभा चुनाव हारने के बाद से हैं हाशिए पर

पूर्व MLA का फूटा गुस्सा
पूर्व MLA का फूटा गुस्सा
Google search engine