देश में 7 चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण वाली सीटों पर 26 अप्रैल को होगा मतदान, दूसरे चरण में 13 राज्यों की 89 सीटों पर होगा मतदान, इन सीटों पर अब थमा चुनावी प्रचार का शोर, अब प्रत्याशी घर घर जाकर कर सकेंगे जनसंपर्क, सभाओं व रैलियों और रोड शो पर रहेगी पूर्णतया रोक, 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक इन सीटों पर होगा मतदान, देश की सभी 543 सीटों पर 7 चरणों पर हो रहे मतदान के नतीजे आएंगे 4 जून को, दूसरे चरण में इन राज्यों की सीटों पर होगा मतदान,
– असम की पांच
– बिहार की पांच
– छत्तीसगढ़ की तीन
– कर्नाटक की 14 सीट पर
– केरल की 20 में से 20 सीट पर
– मध्य प्रदेश की 7 सीटों पर
– महाराष्ट्र की 8 सीटों
– राजस्थान की 13 पर
– त्रिपुरा की एक सीट पर
– उत्तर प्रदेश की आठ पर
– वेस्ट बंगाल की 3 पर
– जम्मू और कश्मीर की एक पर