…जिस घोड़े पर सवार है सरकार, वो है फ़िल्मी शूटिंग जैसा नकली घोड़ा- अखिलेश का योगी पर निशाना: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सियासी बयानबाजी तेज, उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने साधा प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना, अखिलेश यादव ने ट्वीट के जरिये कसा सीएम योगी पर तंज- ‘जो कहने के लिए करते चौबीसों घंटे काम फिर भी हैं टोटल फ़ेल, फ़ुल नाकाम, यूपीवाले करेंगे उनका काम तमाम, भाजपा सरकार विकास के जिस घोड़े पर है सवार, वो फ़िल्मी शूटिंग जैसा नक़ली घोड़ा है जो बस हिलता-डुलता है पर आगे नहीं बढ़ता! यूपी कहे आज का ~ नहीं चाहिए भाजपा’