अन्तर्द्वन्द में उलझी है सरकार इसीलिए ठहरा हुआ है प्रदेश का विकास- गहलोत के बयान पर राठौड़ी’वार’: आजादी के अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा फहराने को लेकर गरमाई सियासत, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा हर घर तिरंगा फहराने को लेकर दिए गए बयान पर बीजेपी ने किया पलटवार, राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा- ‘अच्छा रहता नवंबर में गहलोत सरकार 4 साल पूरा कर रही है वो अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखते, मैने पहली बार देखा कि सत्तारूढ़ दल के मंत्री कभी राजेन्द्र गुढ़ा तो कभी अशोक चांदना सरकार को ललकारते हैं, पार्टी के विधायक सरकार पर भ्रष्टाचार के लगा रहे हैं आरोप, प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार खुद अन्तर्द्वन्द में उलझी हुई है और यही कारण है कि आज राजस्थान में विकास ठहरा हुआ है, पहले बार प्रदेश में आतंकी संगठन पसार रहे हैं अपने पैर,’ इससे पहले सीएम गहलोत ने आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि पहले पीएम मोदी को देश को बताना चाहिए कि आज विश्व में भारत किस स्थान पर खड़ा है फिर घर घर झंडा लगाने की बात करें’
RELATED ARTICLES