राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा तक पहुँचा जयपुर नगर निगम हेरिटेज पार्षदों के धरने का मामला, पार्षदों के धरने को लेकर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मंत्री महेश जोशी, विधायक रफीक खान, विधायक अमीन खान, हेरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर ने की प्रभारी रंधावा से पीसीसी वॉर में मुलाकात, प्रभारी रंधावा से चर्चा के बाद मंत्री खाचरियावास ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा- पॉलीटिकल लीडरशिप के कई मामले आते है सामने, राजस्थान में कई नगर निगम, नगर पालिका है, सब है कांग्रेस परिवार के लोग, नगर निगम हेरिटेज मेयर कांग्रेस के टिकट पर जीती है, प्रभारी रंधावा से पार्षदों के धरने को लेकर हुई है बात, हम सब देख रहे है पार्टी का काम, मैं, महेश जोशी, रफीक खान अमीन खान हम सबने इस मामले पर की है चर्चा, जयपुर में विधानसभा चुनाव कैसे जीतना है कैसे लाना है सरकार को, पिछली बार 19 में से 14 सीटें मिली थी, जयपुर की 8 सीट जीते थे, नगर निगम नगर निगम की समस्या को कैसे दूर करना है, उसको लेकर बैठे हैं, जो भी समस्या है, उनकों दूर करना है हमारी जिम्मेदारी, हम सबने बनाया है एक प्लान, मंत्री धारीवाल से मिलकर पॉलिसी करेंगे तय, धरना दे रहे पार्षद है हमारे परिवार के लोग, जल्दी हम इस समस्या का करेंगे समाधान, सोच समझकर सभी पक्षों के साथ हम चारों विधायक बैठेंगे और समस्या का करेंगे समाधान, किसी अधिकारी का कोई वीडियो नहीं आया है सामने, दलित के सम्मान के लिए खड़े है हम, हमने उनको दिया है आश्वासन, हमारी जान है हाजिर, हमारा परिवार है एक, अधिकारी के खिलाफ नहीं है कोई वीडियो, हम समस्या का करेंगे समाधान, धरने की मेरे से नहीं ली गई है कोई इजाजत, ना ही मेरे से मिले पार्षद, पार्षद जो धरने पर बैठे हैं उनकी संख्या नहीं है ज्यादा, चारों विधायकों की मीटिंग बुलाएंगे जरूरत होगी तो पार्षद दल की भी होगी मीटिंग