प्रदेश की सियासत की सबसे बड़ी खबर, प्रदेश में फिर होगा मंत्रिमंडल पुनर्गठन! CM गहलोत ने दिए संकेत: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिया बड़ा संकेत, बजट सत्र के बाद फिर मंत्रिमंडल पुनर्गठन के दिए संकेत, आज पीसीसी में महंगाई के मुद्दे पर आयोजित एक अहम बैठक में पहुंचे थे सीएम गहलोत, वहीं बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री गहलोत ने दिया बड़ा संकेत, आगामी बजट सत्र बाद एक बार फिर मंत्रिमंडल पुनर्गठन के दिए संकेत, सीएम गहलोत ने कहा- ‘आलाकमान से चर्चा करके लेंगे अनुमति, अभी हमने सबको एडजस्ट करने की पूरी कोशिश, फिर भी कुछ लोगों को नहीं ले पाए मंत्रिमंडल में’, सीएम के बयान के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर हुआ शुरू, 21 नवंबर को हुए मंत्रिमंडल पुनर्गठन में 12 नए मंत्रियों ने ली थी मंत्रीपद की शपथ, संख्या के हिसाब से पूरे 30 मंत्री हैं गहलोत मंत्रिमंडल में, ऐसे में अगर होता है एक ओर मंत्रिमंडल पुनर्गठन तो मौजूदा कैबिनेट से कई मंत्रियों की छुट्टी होना है तय? क्या परफोर्मेंस बनेगा मंत्री पद से हटाने का क्राइटिरिया? सीएम गहलोत के इस बयान से पुराने मंत्रियों में हड़कंप, क्योंकि ये तो है तय की नए मंत्रियों में से तो नहीं होगी किसी की भी छुट्टी!