बिहार चुनाव 2025: अपनी सभा में तेजस्वी के लिए नारा सुन भड़क गए तेज प्रताप, खो बैठे आपा

tejpratap yadav
tejpratap yadav

बिहार विधानसभा चुनाव का शोर अब बन रहा गूंज, इसी क्रम में पूर्व मंत्री तेजप्रताप की जहानाबाद में आयोजित एक चुनावी सभा में एक युवक ने लगाया तेजस्वी के लिए नारा, ‘अबकी बार तेजस्वी सरकार’ का नारा सुनकर भड़के तेज प्रताप, बोले – यहां बकवास मत करो.. जनता सरकार बनाती है, किसी व्यक्ति विशेष से नहीं, घर और राजद से निकाले जाने के बाद अकेले चुनाव लड़ रहे हैं तेज प्रताप, थर्ड फ्रंट बनाकर महागठबंधन और एनडीए पर कर रहे जुबानी हमला.

Google search engine