प्रेमचंद बैरवा का जन्मदिन आज, रक्तदान शिविर जैसे कई कार्यक्रम होंगे आयोजित

prem chand berwa
prem chand berwa

राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा आज मना रहे अपना 57वां ​जन्मदिवस, भारतीय जनता पार्टी की ओर से दूदू विधानसभा का नेतृत्व करते हैं बैरवा, कई नेताओं ने दी बैरवा को जन्मदिन की बधाई, जन्मदिन के अवसर पर उनके समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान शिविर, सामुदायिक सेवा कार्यक्रम और जरूरतमंदों को सहयोग जैसी कई सामाजिक गतिविधियों का आयोजन, बैरवा ने भी जताया लोगों का आभार, समाजसेवा और जनकल्याण को ही बतायप अपने जीवन का उद्देश्य.

Google search engine