भ्रष्ट रूप से अर्जित कमाई से ऐशो आराम करने में व्यस्त अधिकारीयों पर उठाये जाएं सख्त कदम- बेनीवाल: अजमेर डिस्कॉम के इंजीनियर की रिटायरमेंट पार्टी में अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ जमकर वायरल, वीडियो में कुछ सेवारत इंजीनियर महिला डांसर के साथ आपत्तिजनक तरीके से नाचते हुए दे रहे हैं दिखाई, मामले की सूचना के बाद डिस्कॉम प्रबंधक ने दिए जांच के आदेश, वहीं इस घटना के वीडियो के वायरल होने पर RLP मुखिया एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने उठाए सवाल, बेनीवाल ने कहा- ‘ऐसे वीडियो ने डिस्कॉम के जिम्मेदारों की खोल दी है पोल, इस तरह के कृत्य सार्वजनिक रुप से वायरल होना यह इंगित कर रहा है कि किस तरह अजमेर डिस्कॉम के जिम्मेदार भ्रष्ट रूप से अर्जित की गई कमाई से ऐशो आराम करने में हैं व्यस्त, उक्त पार्टी में अजमेर डिस्कॉम के एमडी मौजूद थे या नहीं यह है जांच का विषय, राज्य सरकार ऐसे मामले में सख्त से सख्त कदम उठाएं और एमडी की मौजूदगी की जांच करवाई जाए और एमडी यदि मौजूद पाए जाते है तो उन्हें किया जाए निलंबित’
RELATED ARTICLES