SP, BSP और कांग्रेस ने नहीं बनने दिया राम मंदिर- लखनऊ में अमित शाह का बड़ा हमला: भाजपा और निषाद पार्टी की लखनऊ में संयुक्त रैली, केंद्रीय गृह-सहकारिता मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहे मौजूद, लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में हुई ‘सरकार बनाओ अधिकार पाओ’ रैली में उमड़ी भीड़ , रैली में अमित शाह ने कहा-SP-BSP और कांग्रेस ने नहीं बनने दिया था राम मंदिर, मंदिर निर्माण में डाली गई बाधाएं, लेकिन अब जहां हुआ था श्री राम का जन्म, वहां हो रहा भव्य मंदिर का निर्माण, बीजपी गरीबों और पिछड़ों की है सरकार, आज यूपी में माफियाओं की नहीं है खैर, यूपी में गुंडा राज किया खत्म, विपक्ष समाज को बांटने का कर रही है काम’, अमित शाह ने मंच से निषाद के साथ इस बार 300 पार का दिया नारा, आज रमाबाई मैदान राम भक्तों का है जमावड़ा’, शाह ने पूछा- श्रीराम को तिरपाल किसने रखा?, सीएम योगी ने कहा- बीजेपी जो कहती है वो करती है, अयोध्या में आज हो रहा है भव्य राम मंदिर भव्य का निर्माण