BJP ने जनता को दिक्कत, किल्लत और जिल्लत के सिवा नहीं दिया कुछ भी- रायबरेली में बरसे अखिलेश

अखिलेश यादव की समाजवादी विजय यात्रा पहुंची रायबरेली, यात्रा में उमड़े जनसैलाब को देख गदगद हुए अखिलेश, कहा- आप योगी सरकार चाहते हैं या योग्य सरकार फैसला आपका, इस सरकार को सड़कों के उद्धघाटन के लिए खरीद लेने चाहिए टमाटर, क्योंकि नारियल से तो टूट जाती है सड़कें, झूठी है ये सरकार

रायबरेली में बरसे अखिलेश
रायबरेली में बरसे अखिलेश

Politalks.News/UttarPradesh. उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttarpradesh Assembly Election) के लिए तेज होते घमासान के चलते सभी राजनीतिक दलों के बीच सियासी बयानबाजी भी तीखी होती जा रही है. सभी दल अपने-अपने हिसाब से चुनावी रणनीति के तहत आगे बढ़ रहे हैं. यूपी की सत्ता में एक बार फिर वापसी के लिए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पूरी जोर आजमाइश में लगे हैं. इसी कड़ी में आज अखिलेश यादव अपनी समाजवादी विजय यात्रा (Samajwadi Vijay Yatra) लेकर रायबरेली (Raebareli) पहुंचे. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने केंद्र एवं योगी सरकार पर एकबार फिर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘बीजेपी (BJP) ने जनता को दिक्कत-किल्लत और जिल्लत के अलावा कुछ नहीं दिया. पुलिस का 100 से 112 नंबर कर के बाबाजी ने तो उसका भी कबाड़ा कर दिया.’

यूपी चुनाव के मद्देनजर पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला. जौनपुर से निकाली गई समाजवादी विजय यात्रा के तहत अखिलेश यादव आज रायबरेली पहुंचे. इस दौरान उमड़े जनसैलाब को देख अखिलेश बहुत ही गदगद नजर आये. अपनी विजय यात्रा में एक सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘बाबा जी हर वक़्त, हर समय अपने विज्ञापनों में सभाओं में ये कहते हैं कि यूपी नंबर वन है. अरे भाई जनता को ये तो बताओ की आखिर कौन से क्षेत्र में यूपी आज नंबर वन है? यूपी में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस नहीं बल्कि ईज और डूइंग क्राइम चरम पर पहुंच चूका है.

यह भी पढ़े: दंगा, आगजनी-महामारी एक्ट का उल्लंघन, सांसद-विधायक को CID ने माना दोषी, गिरफ्तारी संभव

अखिलेश यादव ने सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ की चुटकी ली. अखिलेश यादव ने कहा कि ‘आप आज प्रदेश की सड़कों की हालत देखिए. अगर आप उद्धाटन के वक्त नई बनी सड़क पर नारियल फोड़ेंगे तो नारियल नहीं बल्कि सड़क टूट जाएगी. इसलिए मैं तो ये कहता हूँ कि बाबा जी को नारियल की जगह टमाटर खरीद लेने चाहिए और उसी से सड़कों का उद्धघाटन करना चाहिए.’ अखिलेश यादव ने आगे कहा कि ‘भाजपा सबसे बड़ी झूटी पार्टी है. पुलिस का 100 से 112 नंबर कर के बाबाजी ने तो उसका भी कबाड़ा कर दिया.’

अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘भारतीय जनता पार्टी केवल विज्ञापन पर अपना पैसा खर्च करती है. कोरोना काल में बाबाजी ने प्रदेश की जनता को अकेला छोड़ दिया. बाबा योगी की सरकार कहती है किसी की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई. यह सबसे बड़ा झूठ है.’ अखिलेश ने कहा कि, ‘लोग अस्पताल से शमशान तक लाइन लगाए रहे और सरकार कहती रही कि कोई नहीं मरा. इससे बड़ा झूठ कोई नहीं हो सकता है. सरकार ने लोगों को अनाथ करके छोड़ दिया. जनता ने मन बना लिया है कि इस सरकार को हटाना है. जिस तरह से कोरोना में लोगों की जान गई है एक परिवार वाला ही समझ सकता है, जिसका परिवार नहीं वो नहीं समझ सकता.

यह भी पढ़े: मीडिया के सामने सिद्धू ने खोया आपा, सवाल के जवाब में दी गाली! सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

अखिलेश यादव ने कहा कि ‘ये लोकसभा नहीं विधानसभा का चुनाव है और सपा ही विधानसभा चुनाव जीतेगी. प्रदेश की योगी सरकार सिर्फ और सिर्फ ठोको वाला खेल खेल रही है. भाजपा ने जनता को दिक्कत, किल्लत और जिल्लत के अलावा कुछ नहीं दिया.’ वहीं, रायबरेली में अखिलेश यादव ने कहा कि ‘साढ़े चार साल से बाबा मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि हम टैबलेट देंगे, स्मार्टफ़ोन देंगे लेकिन हम जानना चाहते हैं कि साढ़े चार साल से नौजवानों को कौन से टैबलेट दे रहे हो आप. बाबा कंप्यूटर चलाना नहीं जानते इसलिए लैपटॉप नहीं मिल रहे. आप योगी सरकार चाहते हैं या योग्य सरकार चाहते हैं इसका फैसला आप सभी को करना है.

Leave a Reply