कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की दिन-ब-दिन बढ़ रही स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों, वायरल बुखार आने के बाद एक बार फिर सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है सोनिया गांधी को, अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल हालत स्थिर बनी हुई है सोनिया की और डॉक्टर लगातार कर रहे हैं उनकी जांच, सर गंगाराम हॉस्पिटल ट्रस्ट सोसाइटी के चेयरमैन डॉक्टर डीएस राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि UPA चेयरपर्सन श्रीमति सोनिया गांधी को 2 मार्च 2023 को चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर अरूप बसु की निगरानी में सर गंगाराम अस्पताल में कराया गया है भर्ती, उनकी जांच की जा रही है और उनकी है हालत स्थिर,’ इससे पहले जनवरी में भी इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था सोनिया गांधी को, उस दौरान वह वायरल इन्फेक्शन का हो गई थीं शिकार, करीब एक सप्ताह तक इलाज के बाद उन्हें दे दी गई थी अस्पताल से छुट्टी, उस दौरान ‘भारत जोड़ो’ यात्रा में व्यस्त राहुल गांधी भी पदयात्रा छोड़कर पहुंच गए थे दिल्ली